नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में नौ फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्र आशुतोष कुमार शनिवार को जांच में सहयोग के लिए पुलिस के पास पहुंचे।
जेएनयू में सक्रिय संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे ने बताया कि पुलिस ने आशुतोष को शुक्रवार रात फोन कर जांच में सहयोग के लिए शनिवार सुबह आर.के.पुरम पुलिस थाना पहुंचने के लिए कहा था, जिसके बाद वह पुलिस के पास गए हैं।
डे मुताबिक, “आशुतोष, राम नागा व अनंत प्रकाश नारायण ने जांच में शामिल होने के उद्देश्य से कुछ दिनों पहले पुलिस से संपर्क किया था। उन्होंने पुलिस को अपना मोबाइल नंबर देते हुए जरूरत पड़ने पर बुलाने के लिए कहा था।”
उन्होंने कहा, “हमने जांच का कभी विरोध नहीं किया।”
पुलिस जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ विश्वविद्यालय के दो अन्य छात्र उमर खालिद व अनिर्बान भट्टाचार्य से पहले से पूछताछ कर रही है।
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। खालिद व भट्टाचार्य दोनों ने मंगलवार रात पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था।