मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) परवेज अहमद को हटाए जाने पर बैंक के शेयर में भारी गिरावट आई है। बैंक का शेयर सोमवार को 12 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ।
परवेज अहमद को कुनबापरस्ती और भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार ने शनिवार को बैंक के सीएमडी पद से हटा दिया।
प्रदेश के एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीनगर स्थित बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय की भी दो दिनों तक तलाशी ली।
बैंक का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर पिछले सत्र के मुकाबले 7.20 रुपये यानी 12.11 फीसदी की गिरावट के साथ 52.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में बैंक का शेयर करीब 20 फीसदी लुढ़ककर 47.60 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गया।