कोल्हापुर (महाराष्ट्र), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के 2020 फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप की मेजबानी करने की घोषणा होने के एक महीने बाद शनिवार को यहां जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी।
टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण अगले साल होने वाले अंडर -17 विश्व कप के लिए प्रतिभाओं को तलाशने का काम करेगा। इसमें कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा जाएगा और प्रत्येक ग्रुप के विजेता को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी।
पहले तीन संस्करण मणिपुर ने जीते थे जबकि तमिलनाडु ने पिछले साल कटक में यह ट्रॉफी उठाई थी।
ग्रुप-बी में दिल्ली और मध्य प्रदेश का सामना मौजूदा विजेताओं से होगा। यह मैच पहले दिन ही होंगे।
पहले दिन राजर्षि शाहू स्टेडियम और पोलो ग्राउंड में कुल छह मुकाबले होंगे।