चेन्नई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहीं हैं। अभिनेता रामचरण तेजा की अगली तेलुगू फिल्म साइन करने के बाद अब उन्हें अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म भी मिली है। रकुल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
रकुल ने ट्विटर पर लिखा, “यह स्पष्ट करना है कि मैं जूनियर एनटीआर की 25वीं फिल्म कर रही हूं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। ऐसी प्रतिष्ठित परियोजना का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रगुजार हूं।”
वह जल्द ही रामरचरण की फिल्म में काम शुरू करेंगी, जिसका निर्देशन श्रीनु वैतला करेंगे।
इस समय स्विट्जरलैंड में अपनी आने वाली तेलुगु एक्शन फिल्म ‘किक 2’ शूटिंग में व्यस्त रकुल हिंदी फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में भी अभियन करेंगी।