मेड्रिड, 3 जून (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के डिफेंडर गेरार्ड पिक ने शनिवार को इतालवी क्लब जुवेंतस के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले से पूर्व अपने टीम के खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार घरेलू ला लीगा और फिर किंग्स कप जीतने के बाद बार्सिलोना सत्र के तीसरे खिताब के लिए बर्लिन में प्रयास करेगा। वहीं, जुवेंतस भी घरेलू सत्र में दो खिताब जीत चुका है।
गेरार्ड ने कहा, “जुवेंतस भले ही देखने में एक आसान प्रतिद्वंद्वी लग रहा हो लेकिन ऐसा नहीं है।”
गेरार्ड ने सेमीफाइनल में रियल मेड्रिड के खिलाफ जुवेंतस द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा, “रियल मेड्रिड ने सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में कई मौके पैदा किए लेकिन जुवेंतस की रक्षा पंक्ति ने वहां बखूबी अपने कौशल का प्रदर्शन किया।”
गेरार्ड के अनुसार किसी ने भी जुवेंतस के फाइनल में पहुंचने की कल्पना नहीं की थी लेकिन इस टीम ने सभी अटकलों को गलत साबित किया।
गेरार्ड ने कहा, “स्पेन में सभी सोचते हैं कि बार्सिलोना और रियल मेड्रिड दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं लेकिन इस मामले में हम गलत साबित हुए हैं। यही कारण भी है कि चैम्पियंस लीग के फाइनल में कभी भी रियल मेड्रिड और बार्सिलोना आमने-सामने नहीं आ सके।”