नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया है। डॉ. रेड्डी इस पद पर दो वर्ष के लिए कार्यरत रहेंगे।
देश के प्रमुख मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. रेड्डी ने नौवहन और वैमानिकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उन्होंने अनुसंधान केंद्र इमरात के निदेशक के रूप में कई रक्षा परियोजनाओं और कार्यक्रमों का मार्गदर्शन किया और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के विकास के लिए आवश्यक प्रेरणा दी।
डॉ. रेड्डी ने गुरुवार को पद ग्रहण करने के अवसर पर कहा कि सेना, डीआरडीओ और उद्योग जगत के बीच समन्वय लाने के साथ आयात हो रही प्रौद्योगिकी और उत्पादों की पहचान कर इनका देश में निर्माण करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें देश में निर्माण आधार को विकसित करने के लिए सहायक तंत्र बनाना होगा, जिससे उद्योग जगत में रक्षा उपकरणों की दीर्घकालिक आपूर्ति करने की क्षमता विकसित हो सके।