लंदन, 14 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां उद्योगपति जी.पी.हिंदुजा को एनआरआई फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया।
जेटली ने शुक्रवार रात सम्मान समारोह के दौरान कहा, “भारत-ब्रिटेन साझेदारी को 15 लाख ब्रिटिश-भारतीय समुदाय ने विकसित किया है। वे यहां आए और इस देश को अपनाया।”
हिंदुजा समूह के सह अध्यक्ष को यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक व्यापारिक उपस्थिति के लिए दिया गया। भारत तथा ब्रिटेन में उसके परोपकारी कार्यो के लिए भी उसे मान्यता दी गई।
एनआरआई फाउंडेशन अवार्ड के अन्य विजेताओं में एशियन मीडिया एंड मार्केटिंग ग्रुप, लॉयड्स बैंकिंग समूह के रिस्पांसिबल बिजनेस के प्रमुख कामेल होथी तथा ब्रिटिश सरकार में भारत के डीलमेकर अल्पेश पटेल हैं।
उल्लेखनीय है कि हिंदुजा बंधुओं श्रीचंद, गोपीचंद तथा प्रकाश का नाम साल 1986 में बोफोर्स घोटाले में सामने आया था। साल 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया।