तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जीजी थॉम्पसन राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
वर्ष 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी की नियुक्ति को लेकर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस.अच्युतानंदन ने चांडी सरकार से इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह मुख्य सचिव के पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करें, क्योंकि वह विवादित पामोलीन तेल मामले में आरोपी हैं।
चांडी ने हालांकि उनके सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि फैसला लिया जा चुका है और निवर्तमान ई.के.भारत भूषण की सेवानिवृत्ति के बाद थॉमसन पदभार ग्रहण कर लेंगे। भूषण इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण में निदेशक का कार्यकाल पूरा करने के बाद थॉमसन इस महीने की शुरुआत में फिर से राज्य सेवा में शामिल हो गए।
साल 1992 में 15 हजार टन पामोलिन तेल का आयात किया गया था। इस मामले में साल 1999 में कम्युनिस्ट नेतृत्व वाली सरकार ने मामला दर्ज कराया था। तब राज्य के मुख्यमंत्री ई.के.नयनार थे।
इस मामले में मलेशिया से अधिक कीमत पर तेल आयात करने से राज्य को 2.32 करोड़ रुपये का नुकसान होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के.करुणाकरन, तत्कालीन खाद्य मंत्री टी.एच.मुस्तफा, नौकरशाह पी.जे.थॉमस (जिन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान आरोपों की वजह से मुख्य सतर्कता आयुक्त का पद छोड़ना पड़ा) और थॉम्पसन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था।