नई दिल्ली/मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। विमानपत्तन क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे में उसकी हिस्सेदारी वर्तमान 54 फीसदी से बढ़ाकर 64 फीसदी की जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा है, “उसने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राइवेट लिमिटेड (डायल) की 10 फीसदी हिस्सेदारी यानी 24,50,00,000 शेयर 7.9 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए मलेशिया एयरपोर्ट्स (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।”
डायल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का विकास, संचालन और प्रबंधन करती है।
कंपनी ने कहा, “यह अधिग्रहण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली हवाईअड्डे के लिए गारंटर ऑफ कंसेसन की मंजूरी तथा अन्य शर्तो के पूरी होने पर निर्भर है।”