Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जिसने लिखा मध्यप्रदेश का गान , वहीं होगा मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव का मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर जलपुरूष राजेन्द्र सिंह तक को भेजी आमंत्रण पाती | dharmpath.com

Tuesday , 8 April 2025

Home » पर्यावरण » जिसने लिखा मध्यप्रदेश का गान , वहीं होगा मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव का मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर जलपुरूष राजेन्द्र सिंह तक को भेजी आमंत्रण पाती

जिसने लिखा मध्यप्रदेश का गान , वहीं होगा मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव का मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर जलपुरूष राजेन्द्र सिंह तक को भेजी आमंत्रण पाती

imagesबैतूल,(संवाददाता): पुण्य सलिला मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव के
कार्यक्रम में आने वाले मेहमानो की सूचि में पहला नाम उस व्यक्ति का है
जिसने हिन्दी पत्रकारिता को नया मुकाम दिया साथ ही मध्यप्रदेश का वह
प्रदेश गान लिखा जिसमें पुण्य सलिला मॉ सूर्यपुत्री का नाम ही छूट गया।
हालाकि बाद में पुन: उस भूल को सुधार कर नया संशोधित नाम लिख कर भेजने
वाले  वरिष्ठ प0त्रकार  महेश श्रीवास्तव सपरिवार कार्यक्रम में आ रहे है।
४ जुलाई २०१४ दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाले पुण्य सलिला मॉ
सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव में भारत की सबसे कम उम्र की बालिका साध्वी
सुश्री सरस्वती मिश्रा मथुरा, पंडित रमेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार  भोपाल आ
रहे है। जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी,
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री
उमा भारती, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, हरियाणा के करनाल से
भाजपा सासंद एवं दैनिक पंजाब केसरी के प्रकाशक एवं संपादक अश्विनी कुमार
चोपड़ा मिन्ना जी , मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा,प्रदेश
के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री बाबूलाल गौर, केबिनेट
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय संत भैयू जी महाराज , जल पुरूष के
रूप में प्रख्यात राजेन्द्र सिंह राजस्थान सहित पूरे देश एवं प्रदेशो से
अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा है। मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती की ओर से मॉ
सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश ने भेजी आमंत्रण पाती में
लिखा है कि यह देश वह है जहां पर सदियों से नदियों को मां के रूप में
पूजा जाता रहा है। इसी सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार हम
ताप्तीचंल के वासी पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री तापी – ताप्ती – तपती,
तृप्ति का  4 जुलाई दिन शुक्रवार 2014 को अषाढ मास की सप्तमी के शुभ दिवस
पर मां ताप्ती जन्मोत्सव मनाने जा आ रहे है। बैतूल परतवाड़ा अन्तराज्यीय
मुख्य मार्ग पर स्थित ताप्ती घाट से 3 किमी की पूर्व दिशा की दूरी पर
स्थित शिवधाम बारहलिंग ग्राम ठेसका ताप्ती तट ग्राम पंचायत केरपानी तहसील
भैसदेही जिला बैतूल में उक्त कार्यक्रम मनाने जा रहे है। कार्यक्रम की
शुरूआत प्रात: 9 बजे बैतूल कोठी बाजार स्थित चण्डी दरबार से होगी। यहां
से ताप्ती रथ पर सवार होकर प्रतिक रूप में मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती बैतूल
नगर का भ्रमण कर बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर पहुंचेगी। यहां से
पुन: दनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव, खेडी सावलीगढ, ताप्ती घाट, ठेसका,
होते हुई दोपहर में शिवधाम बारहलिंग पहुंचेगी। इस अवसर पर पुण्य सलिला मॉ
सूर्यपुत्री ताप्ती का बालिका साध्वी सुश्री सरस्वती मिश्रा मंत्रोचार से
विधिवत पूजन करेगी। उसके बाद समस्त उपस्थित अतिथियों एवं मेहमान के संग
मां ताप्ती का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हे सुहाग सामग्री
सहित आस्था की चूनरी भेट की जाएगी। इस अवसर पर दीपदान के बाद मॉ पुण्य
सलिला की संगीतमय महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर ही महाप्रसादी के
बाद हरियाणा गुडगांव स्थित हीरो कंपनी में कार्यरत मॉ ताप्ती के भक्त
किशोर साहू के मॉ ताप्ती म्युजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति गीतो पर आधारित
संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। आमंत्रण पाती में समिति के
प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं मेहमानो से
आग्रह किया है कि आप इस कार्यक्रम में पधारने की कृपा करे। समिति आपको
जन्मोत्सव कार्यक्रम में मां पुण्य सलिला ताप्ती की प्रेरणा से आमंत्रण
पत्र के रूप में यह स्नेह भरी पाती भेज रही है। हमें आशा ही नही बल्कि
पूर्ण विश्वास है कि आप हमारे आमंत्रण को स्वीकार करेगें। आपके ऐसा करने
से देश में हर नदियों के जन्मोत्सव के बहाने उनकी पूजा – अर्चना
-शुद्धिकरण की ओर लोगो का ध्यान जाएगा। हो सकता है कि नदियों के प्रदुषण
को रोकने की लोगो में स्व प्रेरणा का नया संचार हो। आमंत्रण पाती के
अनुसार मान्यवर आपको देश की अधिकांश पवित्र नदियों की सेवा तथा महाआरती
का आपको जो सौभाग्य मिल चुका है उससे कही अधिक गुणा पुण्य लाभ मॉ ताप्ती
मैया की महा आरती से मिलेगा। क्योकि हमारे प्राचिन शास्त्रो पुराणो में
लिखा है कि गंगा में स्नान का, यमुना के जल आचमन का , नर्मदा के दर्शन का
तथा मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती के स्मरण मात्र से उक्त स्नान एवं दर्शन दोनो
का समान लाभ मिलता है। समिति की ओर से जारी विज्ञिप्त में बताया गया है
कि जन्मोत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तो के अलावा
देश भर से सूर्य, शनि के उपासक मॉ ताप्ती को प्रसन्न करने के लिए आएगें ।

जिसने लिखा मध्यप्रदेश का गान , वहीं होगा मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव का मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर जलपुरूष राजेन्द्र सिंह तक को भेजी आमंत्रण पाती Reviewed by on . बैतूल,(संवाददाता): पुण्य सलिला मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव के कार्यक्रम में आने वाले मेहमानो की सूचि में पहला नाम उस व्यक्ति का है जिसने हिन्दी पत्रकारिता क बैतूल,(संवाददाता): पुण्य सलिला मॉ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव के कार्यक्रम में आने वाले मेहमानो की सूचि में पहला नाम उस व्यक्ति का है जिसने हिन्दी पत्रकारिता क Rating:
scroll to top