ढाका, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया के खिलाफ पुलिस ने कौमिला जिले में मंगलवार को एक बस में आगजनी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी।
समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने जिले के पुलिस अधीक्षक के हवाले से कहा कि कोमिल्ला के पूर्व सांसद व जमात-ए-इस्लामी के नेता सैयद अब्दुल्ला मोहम्मद ताहेर को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बस पर हुए हमले में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में बीएनपी तथा जमात के 56 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।
बीते पांच जनवरी से लेकर अब तक बीएनपी द्वारा बुलाए गए देशव्यापी बंद व चक्का जाम के दौरान बम व आगजनी की घटना में 50 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया ने पांच जनवरी को तब बंद का आह्वान किया था, जब पुलिस ने उन्हें सरकार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए अपने कार्यालय से बाहर जाने देने से मना कर दिया था।
बीएनपी नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने बीते साल जनवरी में हुए आम चुनाव का बहिष्कार किया था।
बीएनपी सहित 20 पार्टियों का विपक्षी गठबंधन देश भर में बंद करवाने में जुटा है। वे नए सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रहा है।
जिया के खिलाफ पहले ही आगजनी की दो घटनाओं के लिए भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया जा चुका है।
हालांकि लगातार आवेदनों के बाद भी उन्होंने बंद को वापस लेने से इंकार किया है।