हरारे, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के मैशोनालैंड वेस्ट प्रांत में एक बांध ढहने से पास में स्थित सोने की दो खदानों में काम कर रहे लगभग 60 से ज्यादा खदान कर्मियों की मौत का अंदेशा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को लोक निर्माण और राष्ट्रीय आवास मंत्री जूली मोयो के हवाले से बताया, “खदानों में फंसे अवैध खनिकों की संख्या 60 से 70 के बीच हो सकती है।”
एक बयान के मुताबिक, मोयो ने कहा कि तेज बारिश के कारण खदानों में जिंदा फंसे लोगों को बचाने की उम्मीद धुंधली हो रही है। रात में हुई तेज बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने आपस में जुड़ी हुई दो सुरंगों में से पानी निकाल दिया है और शवों को बाहर निकालने का काम शनिवार से शुरू होने की संभावना है।
राष्ट्रपति एमर्सन मनंगग्वा ने शुक्रवार को इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया।
मैशोनालैंड वेस्ट की प्रांतीय मंत्री मैरी म्लिस्वा-चिकोका ने कहा कि यह घटना एक बड़ा उदाहरण है कि खनन प्रशासन और खनिकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की जरूरत की प्रति सचेत हो जाना चाहिए।