हैमिल्टन, 15 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने विश्व कप मुकाबले में रविवार को जिम्बाब्वे द्वारा किए गए जुझारू प्रदर्शन की तारीफ की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे को 62 रनों से हार मिली।
एक समय हालांकि जिम्बाब्वे ने 83 रनों पर दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट झटककर उसे दबाव में ला दिया था।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 48.2 ओवरों में केवल 277 रन बना सकी।
मैच के पहले माना जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से जिम्बाब्वे को रौंद देगा लेकिन इसके उलट उसे जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
डिविलियर्स ने कहा, “यह सच में आसान जीत नहीं थी। इसका श्रेय जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा और उनके खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया था।”
डिविलियर्स के अनुसार पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन डेविड मिलर (138 नाबाद) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (115 नाबाद) ने 256 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल से उबार लिया।
डिविलियर्स ने अपने गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि सभी गेंदबाजों ने समग्र रूप से अच्छा प्रदर्शन कर मैच बचा लिया।