मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अगले महीने के जिम्बाब्वे दौरे के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अंजिक्य रहाणे को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।
महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव को आराम दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा टीम में जगह पाने में असफल रहे।
हरभजन सिंह की लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हरभजन ने आखिरी एकदिवसीय मैच वर्ष-2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने वाले संदीप शर्मा भी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
बीसीसीआई के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलने है।
एकदिवसीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।