Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करना खास अनुभव रहा : टेलर

जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करना खास अनुभव रहा : टेलर

ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे टीम से अलग होने की घोषणा कर चुके अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार को कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। टेलर के अनुसार उन्हें इस बात का दुख भी है कि अब उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समापन की ओर है।

टेलर शनिवार को भारत के साथ विश्व कप के ग्रुप-बी मुकाबले में आखिरी बार जिम्बाब्वे के लिए खेलेंगे।

उन्होंने नॉटिंघमशायर के साथ कोलपाक समझौते के तहत करार किया है जिसके अनुसार वह जिम्बाब्वे के लिए नहीं खेल सकेंगे। इस करार को हालांकि अभी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अनुमति मिलनी बाकी है।

अपने 11 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में टेलर ने कहा, “यह साल बहुत अच्छे रहे। हर खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसा कर सका।”

टेलर के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा। ऐसे में यह फैसला आसान नहीं था।

गौरतलब है कि 29 वर्षीय टेलर ने 166 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम 34.13 की औसत से 5120 रन हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 32 अर्धशतक लगाए। एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेली गई 145 रनों की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करना खास अनुभव रहा : टेलर Reviewed by on . ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे टीम से अलग होने की घोषणा कर चुके अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार को कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे टीम से अलग होने की घोषणा कर चुके अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार को कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन Rating:
scroll to top