मेड्रिड, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के मिडफील्डर और क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक ने कहा है कि उन्होंने और उनकी टीम साथियों ने कभी यह सोचा नहीं था कि जिनादिन जिदान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब को छोड़ जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिदान ने रियल क्लब को लगातार तीन बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीताने के बार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं रोनाल्डो ने नौ साल रहने के बाद रियल क्लब को अलविदा कहकर इस वर्ष जुलाई में जुवेंटस का दामन थामा है।
मोड्रिक ने ‘फ्रांस फुटबाल’ मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे दोनो जाएंगे। मैंने सोचा नहीं था कि जिदान छोड़कर जाएंगे या रोनाल्डो जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “यहां तक कि जब रोनाल्डो को लेकर ऐसी अफवाहें उठी तब भी हमें (खिलाड़ियों) को पक्का विश्वास था कि वे यहां रूकेंगे। लेकिन हर किसी का अपना निर्णय होता है।”
33 साल के मोड्रिक इस सीजन में बालोन डी ओर से पुरस्कार पाने के दावेदार माने जा रहे हैं।
उनसे जब यह पूछा गया कि वे कौन से पूर्व खिलाड़ी हैं जिनके साथ आप ज्यादा खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा कि उनकी पहली पसंद हमवतन ज्वोनिमीर बोबान है।
मोड्रिक ने कहा, “क्रोएशियाई टीम में वह मेरे हीरो हैं।” उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी पसंद जिदान हैं।