चेन्नई, 29 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार कार्तिक सुब्बाराज को अपनी बहुप्रशंसित तमिल फिल्म ‘जिगरथांडा’ के हिंदी रीमेक पर अदालत से अंतरिम रोक मिल गई है। उन्होंने फिल्म के निर्माता पर उन्हें बिना बताए रीमेक के अधिकार बेचने का आरोप लगाया है।
‘जिगरथांडा’ के निर्माता काथिरेसन ने मशहूर बॉलीवुड फिल्मनिर्माता साजिद नाडियाडवाला को कथित रूप से इसके हिंदी रीमेक का अधिकार बेच दिया है।
सुब्बाराज ने एक बयान में कहा, “मैंने फिल्म के लिए जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, उसके मुताबिक, फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार बेचने से जो मुनाफा होगा, उसका 40 फीसदी मुझे दिया जाएगा। मुझे हाल में पता चला कि काथिरेसन ने मुझे बताए बिना सौदा करने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा कि मामला तमिलनाडु फिल्म डायरेक्र्ट्स एसोसिएशन एंड तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सामने उठाए जाने के बावजूद भी काथिरेसन वार्ता की मेज पर नहीं आए।
सुब्बाराज को मद्रास उच्च न्यायालय से 15 जून तक रीमेक पर अंतरिक रोक मिल गई है।