नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। सोनीपत स्थित जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल (जेजीबीएस) में 2019 में 70 से अधिक शीर्ष स्तर के नियोक्ता पहुंचे जिन्होंने नए ग्रेजुएट छात्रों को विदेशों में नौकरियों के अवसर के साथ-साथ अच्छे पैकेज की पेशकश की।
जेजीबीएस के नए ग्रेजुएट छात्रों को 30 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज ऑफर किए गए।
जेजीबीएस ने बताया कि संस्थान में पहुंचने वाले नियोक्ताओं में बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक शामिल हैं। इस फेहरिस्त में अमेजन, अदाणी गैस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी होटल्स, एमएंडसी साची, बीवाईजेयूज ओयो और स्वगी शामिल हैं।
संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने सबसे ज्यादा नौ नौकरियों की पेशकश की। संस्थान के छात्रों को यूएई, मॉरीशस और कनाडा जैसे देशों से इस साल भी नौकरियों के ऑफर मिले हैं।
ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार ने कहा, “जेजीबीएस की सफलता दर्शाती है कि हमारी व्यवसाय शिक्षा प्रासंगिक और वैश्विक स्वरूप की है और यह जेजीयू में आने वाले होनहार युवाओं के उत्साह का द्योतक है।”
संस्थान ने एक बयान में कहा कि बी-स्कूल को सीखने का एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने का गर्व है जहां छात्र परिचित कॅरियर के मार्ग के बजाए शौक व पसंद का कॅरियर अपनाता है।
संस्थान के अनुसार, चार में एक छात्र अपने पारिवारिक कारोबार और उद्यमिता की ओर उन्मुख होता है।
जेजीबीएस के डीन प्रोफेसर राजेश चक्रवर्ती ने कहा, “आज के कारोबार का स्वरूप वैश्विक हो गया है। हमने अपने पाठ्यक्रम में उसे समाहित करने की कोशिश की है। हमारे संकायों का अनुभव और उनकी पृष्ठभूमि व साझेदारी दुनिया के अन्य अग्रणी संस्थानों के साथ है।”
जिंदल बी-स्कूल के छात्र दोहरी डिग्री के कार्यक्रमों को जारी रख सकते हैं। छात्र विदेशों में भी पढ़ने के लिए जाते हैं। संस्थान ने 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है।
इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, यूरोपियन बिजनेस स्कूल, कार्लटन यूनिवर्सिटी, लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी व अन्य शामिल हैं।