लॉस एंजेलिस, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री डियान कीटन ने खुलासा किया है कि वह अपनी उम्र के 20वें दशक में अपनी जिंदगी में मौजूद ‘रिक्तता को भरने के लिए’ बुलिमिक (अत्यधिक खाने का रोग) हो गई थीं।
लॉस एंजेलिस, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री डियान कीटन ने खुलासा किया है कि वह अपनी उम्र के 20वें दशक में अपनी जिंदगी में मौजूद ‘रिक्तता को भरने के लिए’ बुलिमिक (अत्यधिक खाने का रोग) हो गई थीं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक कीटेन (71) उस दौरान ईटिंग डिसऑर्डर की शिकार हो गई थीं और उन्होंने तब अपने साथी फिल्मकार वूडी ऐलेन को भी अपनी इस समस्या के बारे में नहीं बताया।
कीटन ने रेडियो टाइम्स मैगजीन से कहा, “मैं एक बड़ी रिक्तता को भरने का प्रयास कर रही थी। मैं सब कुछ खाना चाहती थी। मैं इसे नहीं समझा सकती – मैं अब भी नहीं जानती कि ऐसा क्यों हो रहा था। लेकिन मैं आपको यह बता सकती हूं कि मैंने इसे बंद क्यों किया। मैंने एक महिला के साथ सप्ताह में पांच दिनों तक इसका विश्लेषण किया, क्योंकि यह सही नहीं था।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वूडी को इसकी जानकारी थी, कीटन ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। कोई नहीं जानता था। मैं छिपाने में निपुण हूं। लेकिन मैंने उनसे इस समस्या के लिए किसी विशेषज्ञ के बारे में पूछा था। शायद वह इस बारे में जानते हों।”