मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को प्रोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) बना दिया गया है। उनकी जगह जावेद अहमद को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है।
गृह विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि गणेशोत्सव, बकरीद और नवरात्रि के मद्देनजर अहमद तत्काल प्रभाव से मंगलवार को ही मारिया की जगह कामकाज संभाल रहे हैं।
मारिया, शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की सक्रियता की वजह से हाल के दिनों में चर्चा में रहे हैं। उन्हें 30 सितंबर तक प्रोन्नत किया जाना था। लेकिन, त्योहारों के मौसम में पुलिस अफसरों को अपनी नई नियुक्तियों में जमने देने के लिए इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया।
मुंबई पुलिस आयुक्त का पद महानिदेशक के समकक्ष होता है।
पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजनयिक जे.एफ.रिबेरो अहमद की “बहुत अच्छा अफसर” कह कर तारीफ कर चुके हैं।