लंदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चर्चित ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के सदस्य जायन मलिक ने बैंड से नाता तोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि उसमें ‘रचनात्मकता के प्रयोग’ की कोई गुंजाइश नहीं बची थी।
जायन ने वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ को बताया, “मैं अगर आरएंडबी बैंड से प्रेरित या स्वयं का एक छंद या पद गाउंगा, तो इसका एक दुरुस्त रूप पाने तक इसे 50 बार रिकॉर्ड करूंगा, ताकि वे इस रूप का इस्तेमाल कर सकें।”
वन डायरेक्शन के सदस्यों में लियाम पायने, निआल होरान, लुइस टॉमलिंसन और हैरी स्टाइल शामिल हैं। जायन बैंड का साथ छोड़ चुके हैं। जायन ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने बैंड की रचनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और उसमें अपना प्रभाव डालने की कोशिश, लेकिन उनके प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया गया।
जायन ने कहा, “एक आम धारणा है कि प्रबंधन के पास वह चीज पहले से होती है, जो वह बैंड के लिए चाहता है और मैं उस संगीत को लेकर दृढ़ निश्चयी नहीं था, जिसे हम तैयार कर बेच रहे थे।”