नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कैंटीन शुरू हो गई है। इस कैंटीन को एक स्वयं सहायता समूह चला रहा है।
लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक इस कैंटीन का उद्धाटन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने किया।
एकता नामक स्वयं सहायता समूह इस कैंटीन को चला रहा है। इसे जामिया के पड़ोस में रहने वाली महिलाएं संचालित करेंगी।
सलमा अंसारी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, “इन महिलाओं को सशक्त कर जामिया ने प्रभावशाली काम किया है।”
जामिया के मीडिया समन्वयक मुकेश रंजन ने कहा, “यह समूह महिलाओं को उद्यमिता और व्यवसायिक कौशल का प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।”
एकता समूह का गठन जाकिर हुसैन मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया है। जामिया के आउटरीच प्रोग्राम विश्वविद्यालय के आसपास रहने वाली महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए इस समूह की सहायता करते हैं।
कैंटीन का संचालन पूरी तरह महिला उद्यमियों द्वारा किया जाएगा। इसमें वे विश्वविद्यालय के आस-पास रहने वाली महिलाओं की भी सहायता लेंगी।
मुकेश रंजन ने कहा, “समाज के कमजोर वर्ग खास तौर पर महिलाओं तक सामुदायिक विकास के लिए पहुंचने की दिशा में यह जामिया के आउटरीच प्रोग्राम की एक पहल है।”
कैंटीन में काम करने वाली गुलशमा ने कहा कि खाना पकाना हमेशा से ही उनका शौक रहा है इसलिए यहां पर काम करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मैंने साकेत में पहले खाना पकाने का प्रशिक्षण लिया था और यहां पर मैं अपने परिवार के लिए कुछ रुपये भी कमा सकूंगी।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।