टोक्यो, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम जापान के क्यूशु क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आए रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 880 से अधिक घायल हो गए।
जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने मौसम एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 1.25 बजे आया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण मिनामिआसो गांव में भूस्खलन भी हुआ।
अशो शहर में कई मकान ध्वस्त हो गए, जबकि सड़कों पर मलबे इकट्ठे हो गए। भारी नुकसान के कारण कुमामोतो शहर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया।
जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने बताया कि आपदा राहत अभियान में मदद देने के लिए करीब 20,000 स्वयं-रक्षा बलों को तैनात किया गया है।
भूकंप के बाद मौसम विभाग ने अराके तथा यासुशिरो सीज जैसे तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी, जिसे 50 मिनट बाद ही हटा लिया गया।