टोक्यो, 9 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी जापान के कुमामोतो प्रांत में भूकंप के लगभग एक महीने बाद सोमवार से स्कूल दोबारा खुल गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, छह कस्बों के कुल 62 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल सोमवार से दोबारा खुल गए हैं और अन्य 111 स्कूल इस सप्ताह के अंत तक खुल जाएंगे। इसमें माशिकी और मिनामिआसो भी शामिल हैं।
माशिकी के चार स्कूलों में ठहराए गए लगभग 1,000 लोगों को स्कूल और अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा।
गौरतलब है कि भूकंप की वजह से कुमामोतो में 614 में से 400 स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसमें से कई स्कूली इमारतें ध्वस्त हो गईं और कई में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है।
जापान के कुमामोतो में 14 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो दिनों बाद आया 7.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है।
इन भूकंपों में 50 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 12,000 इमारतें ध्वस्त हो गई थीं।