पश्चिमी जापानी द्वीप होंशु के यामागुचि सूबे के अधिकारियों ने बताया है कि नगातो शहर के एक पोल्ट्री फ़ार्म पर बर्ड फ़्लू एच-5 के कीटाणु मिले हैं।
इसके बाद इस फ़ार्म के 37 हज़ार पक्षियों को नष्ट करने का आदेश दे दिया गया। जापान के प्रधानमन्त्री शिंजो अबे ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बर्ड फ़्लू को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सारे प्रबन्ध किए जाएँ।
रेडिओ रूस से