टोक्यो, 23 मार्च (आईएएनएस)। जापान की कंपनियों के एक समूह ने हाइड्रोजन से चलने वाली कारों में ईंधन भरने के लिए प्रथम सचल हाइड्रोजन स्टेशन तैयार किया है। इसका संचालन मंगलवार को शुरू होने वाला है।
एनएचके वर्ल्ड की एक ताजा रपट के मुताबिक, जापानी कंपनियों -टोयोटा सुशो, गैस आपूर्तिकर्ता कंपनी तैयो निप्पॉन सांसो और इवातनी- ने संयुक्त तौर पर इस सचल सुविधा का संचालन करने के लिए एक नई कंपनी की स्थापना की है।
संयुक्त उपक्रम कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह स्टेशन एक ट्रक पर स्थापित किया गया है और इसमें पांच कारों में भरे जाने लायक हाइड्रोजन मौजूद रहता है। इस सुविधा को तैयार करने में 20 लाख डॉलर खर्च हुआ है, जो एक सामान्य स्थिर हाइड्रोजन स्टेशन की तुलना में आधा है।
जापान के उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कुल 13 स्थिर हाइड्रोजन स्टेशन ही मौजूद है।
नई कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की सचल सुविधा तैयार करने से हाइड्रोजन से चलने वाली कारों का उपयोग करना पहले की तुलना में अधिक आसान हो जाएगा।