टोक्यो, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जापान के ओकिनावा द्वीप पर बुधवार को एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सात सदस्य घायल हो गए। जापानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘कयोडो’ की रपट के अनुसार, जापान के तट रक्षक ने बताया कि यह घटना द्वीप पर अपराह्न 1.30 बजे अमेरिकी कादेना वायु सेना ठिकाने से 30 किलोमीटर पूरब में घटी।
अमेरिकी सेना के यूएच-60 हेलीकॉप्टर में 17 लोग सवार थे। सभी को बचा लिया गया है।