टोक्यो, 4 मार्च (आईएएनएस)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को ओकिनावा प्रांत में एक नए अमेरिकी सैन्य अड्डे के निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया।
रक्षा मंत्री नाकातानी ने कहा, “सरकार ने अदालत की मध्यस्थता वाले समझौता योजना को स्वीकार करने का फैसला किया है।”
समाचार एजेंसी एफे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओकिनावा सरकार द्वारा सैन्य अड्डे को वर्तमान जगह फुतेन्मा से हेनोको बे स्थानांतरित करने के प्रयास का आबे सरकार कई महीनों से विरोध कर रही है।
ओकिनावा के गवर्नर ताकेशी ओनागा द्वारा एक नए परिसर के निर्माण की मंजूरी को निरस्त करने के बावजूद जापानी सरकार ने नवंबर 2015 में नए सैन्य अड्डे के निर्माण को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी थी।
इस मुद्दे पर दोनों सरकारों के अदालत में पहले से ही तीन मामले हैं, जिनका अब अंतत: निराकरण होगा, क्योंकि प्रस्तावित समझौता योजना के तहत तीन मामलों को वापस लिया जाएगा और मुद्दे का समाधान वार्ता द्वारा किया जाएगा।
सैन्य अड्डे को हेनोको स्थानांतरित करने को लेकर टोक्यो सरकार ने वाशिंगटन के साथ सहमति जताई थी, जो वर्तमान में फुतेन्मा की तुलना में कम आबादी वाला क्षेत्र है, जिसका स्थानीय आबादी पर कम प्रभाव होगा।
स्थानीय सरकार ने हालांकि स्थानांतरण का इस आधार पर विरोध किया कि इससे इलाके के पर्यावरण को खतरा है और यह स्थानीय आबादी के लिए हानिकारक साबित होगा।
फुतेन्मा में वर्तमान सैन्य अड्डा 1,186 एकड़ में फैला है और गिनोवान कस्बे के केंद्र में स्थित है, जहां की आबादी 94,000 है। इसके चारों ओर आवासीय व सरकारी इमारते हैं और लोग वर्षो से शोरगुल व दुर्घटना की आशंकाओं को लेकर विरोध जताते रहे हैं।