टोक्यो, 11 मई (आईएएनएस)। जापान ने अपनी सबसे तेज बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है, जो 400 किलोमीटर प्रति घंटे (249 मील प्रति घंटे) की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है।
टोक्यो, 11 मई (आईएएनएस)। जापान ने अपनी सबसे तेज बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है, जो 400 किलोमीटर प्रति घंटे (249 मील प्रति घंटे) की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है।
सीएनएन के मुताबिक, शिनकानसेन ट्रेन के एएलएफए-एक्स वर्जन के ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया।
इसका परिचालन 2030 तक शुरू होगा।
यह 360 किलोमीटर प्रतिघंटे (224 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दौड़ेगी जो आसानी से इसे दुनिया की सबसे तेज गति वाली बुलेट ट्रेन बनाती है।
यह ट्रेन चीन की फुक्सिंग ट्रेन के मुकाबले 10 किलोमीटर तेज गति से दौड़ेगी। फुक्सिंग ट्रेन का डिजाइन भी समान क्षमताओं के साथ एएलएफए-एक्स वर्जन वाला है।