टोक्यो, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जापानी खुदरा विक्रेता इस साल ‘वैलेंटाइन्स डे’ के मौके पर विशेष देसी और आयातित खाद्य पदार्थो के सीमित संस्करण उपलब्ध करा रहे हैं।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ की रपट के मुताबिक, जापान में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर खुदरा स्टोर्स में यूरोप और जापान निर्मित मिष्ठान्नों के सीमित संस्करण उपलब्ध हैं।
‘मित्सुकोशी गिन्जा स्टोर’ के प्रबंधक मारिको यामाकी ने कहा, “जापानी उपभोक्ता इन्हें केवल अपनों को भेंट में ही नहीं दे रहे, बल्कि अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी ले रहे हैं। वे ऐसी चॉकलेट्स खरीदने के इस अवसर का लाभ उठा रहे हैं, जो अन्य मौकों पर नहीं मिलती।”
खुदरा विक्रेता वैलेंटाइन उपहार के तौर पर कई प्रकार की चीजें बेच रहे हैं, जिनमें दिल के आकार के मछली के अंडों वाली सुशी, कम्बोको यानी सांचे में खूबसूरत आकार में ढली मछली का मिश्रण और दिल के आकार की ब्रेड जैसे उपहार शामिल हैं।
इनमें से कई चीजें खासतौर पर केवल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ही बेची जाएंगी और इनकी मात्रा सीमित है।
हालांकि जापान में वैलेंटाइन्स डे के उपहारों पर इतना अधिक खर्च नहीं किया जाता, लेकिन फिर भी यह बिक्री बढ़ाने के एक महत्वपूर्ण मौके के रूप में देखा जाता है।