न्यूयार्क, 29 मार्च (आईएएनएस)। जापान के युवा फर्राटा धावक योशिहीदे कीरयू ने आस्टीन में हुई टेक्सास रिले एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 9.87 सेकेंड का समय निकालते हुए किसी भी परिस्थिति में एशिया के सबसे तेज धावक बन गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता कीरयू ने 3.3 मीटर प्रति सेकेंड की हवा में यह रिकॉर्ड बनाया जो मान्य 2.0 मीटर प्रति सेकेंड से अधिक है।
इसलिए कीरयू का यह रिकॉर्ड आधिकारिक नहीं माना जाएगा, इसके बावजूद कीरयू ने किसी भी तरह की परिस्थिति में एशिया का सबसे तेज धावक होने का तमगा जरूर हासिल कर लिया।
कीरयू के नाम विश्व युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे तेज 10.19 सेकेंड समय निकालने का और एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे तेज 10.05 सेकेंड का समय निकालने का रिकॉर्ड है।
टेक्सास रिलेज एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कीरयू ने क्लेटन वॉन को 0.02 सेकेंड से पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।