टोक्यो, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान की एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार को आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच बच्चे हैं।
यह आग हिताची में तीन मंजिला इमारत में तड़के लगभ 4.30 बजे लगी और इस पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह आग 32 वर्षीय पुरुष ने लगाई, जिसने बाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर लिया। उसने जानबूझकर आग लगाई।
आरोपी ने पुलिस को बताया, “मैंने अपने घर में आग लगाई। इस आग में वह भी घायल हो गया। मेरी पत्नी और पांच बच्चे घर में थे।”
मृतकों में एक महिला और तीन से छह साल के चार बच्चे और 11 साल की बच्ची है। इनके शव इमारत की पहली मंजिल में फर्श पर मिले।