मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक लिमिटेड ने कंपनी में 2.77 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
रिलायंस कैपिटल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सौदे के तहत सुमितोमो बैंक से उसे संपूर्ण रकम 371 करोड़ रुपये (5.84 करोड़ डॉलर) मिल चुके हैं।
बयान के मुताबिक, सुमितो मित्सुई ट्रस्ट बैंक पहले सभी तरह की नियामकीय मंजूरी मिलने पर रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुआ था।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक ने 371 करोड़ रुपये (5.84 करोड़ डॉलर) में तरजीही शेयर आवंटन के जरिए और एक साल की लॉक इन अवधि के साथ रिलायंस कैपिटल में शुरुआती 2.77 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी खरीद ली है।”
कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण प्रति शेयर 530 रुपये की दर से किया गया है, जो संबंधित तिथि को शेयर मूल्य से 11 फीसदी अधिक है।
सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट समूह बाजार पूंजीकरण और कंपनी को दिए ऋण के मामले में जापान का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। यह जापान का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान है, जो 30 सितंबर 2014 की स्थिति के मुताबिक 682 अरब डॉलर मूल्य की संपत्ति का प्रबंधन करता है और उसकी कस्टडी के तहत 1,800 अरब डॉलर मूल्य की संपत्ति है।
रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा, “रिलायंस कैपिटल में एक रणनीतिक साझेदार के तौर पर सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि इससे हमारा विकास तेज होगा और हम नए अवसरों का दोहन कर पाएंगे।”
दोनों पक्षों में हुए समझौते के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने के बाद रिलायंस कैपिटल एक रणनीतिक साझेदार के रूप में सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक के साथ मिलकर भारत में एक नया बैंक स्थापित करना चाहता है।