राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के साथ नागरिक मामलों के मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, स्थानीय कार्यालयों से युद्धवीरों को सांत्वना राशि या तोहफे देने को कहा गया है।
सर्कुलर के मुताबिक, कुओमिंतांग (केएमटी) पार्टी के तहत लड़ने वालों के साथ-साथ युद्धवीरों के योगदान को याद करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि यदि युद्धवीरों को जरूरत होगी, तो उन्हें चिकित्सा सहायता भी दी जाएगी।
जापानी आक्रमण के खिलाफ युद्ध तथा द्वितीय विश्व युद्ध में विजय के 70 साल पूरे होने के लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीजिंग में तीन सितंबर को परेड के साथ समारोह का समापन होगा।
मंगलवार को इससे पहले नागरिक मामलों तथा वित्त मंत्रालय ने एक अन्य सर्कुलर जारी किया, जिसमें युद्धवीरों को सितंबर से पहले पांच हजार युआन का एकमुश्त भत्ता देने की घोषणा की गई थी।