इस्लामाबाद, 12 मई (आईएएनएस)। कनाडा के एक वरिष्ठ शिक्षाविद् ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान छोड़ दिया है। इन पर इस्लाम का दुश्मन होने का आरोप लगाया गया है।
‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, बर्नाडेट एल.डीन कराची में सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन, लाहौर के किनेयर्ड कॉलेज फॉर वूमेन के प्रधानाचार्य पद अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वह आगा खान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर भी रह चुकी हैं।
डीन ने अपने दोस्तों और सहकर्मियों को ईमेल भेजा है। उन्होने ईमेल में माफी मांगते हुए लिखा है कि हाल के कुछ दिनों में वह उनसे संपर्क नहीं कर पाई थीं और उन्होंने विस्तार से इसके कारणों का भी हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पुलिस की सलाह के बाद अपनी जान के खतरे को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान छोड़ना पड़ा।
उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।