उत्तरी चीन के तिआनजिन में बुधवार देर रात एक गोदाम में विस्फोट हुआ, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह तक 520 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। गुओ गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे तिआनजिन पहुंचे और और तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि विस्फोट से अत्यधिक नुकसान हुआ है और यह चीन के नेताओं और लोगों के लिए चिंता का विषय है। गुओ ने कहा कि प्रशासन को उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए और बचाव एवं आपातकालीन कार्यो के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए।
गुओ ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की और अस्पताल के चिकित्सीय कर्मचारियों को घायलों का जल्द से जल्द हरसंभव इलाज करने का निर्देश दिया।