चंडीगढ़, 19 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा में जाट आंदोलन के शुक्रवार शाम हिंसक होने के मद्देनजर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित रोहतक सहित आठ जिलों में सेना बुलाई गई है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई.पी.सिंघल ने मीडिया से यहां कहा कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, जिंद, कैथल, भिवानी व हिसार जिलों में सेना बुलाई गई है।
डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, “सरकार ने आठ जिलों में सेना बुलाई है। सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है। मुख्य सचिव ने सेना प्रमुख से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री (मनोहर पर्रिकर) से बात की है। हालात पर नियंत्रण के लिए सेना को तैनात करने का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि जाट समुदाय की एक नेतृत्व विहीन भीड़ रोहतक की तरफ बढ़ रही है और हिंसा का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि रोहतक में प्रदर्शनकारियों में से किसी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों पर गोलीबारी की।
डीजीपी ने कहा, “भीड़ से एक आदमी ने एक देसी कट्टे से बीएसएफ कर्मियों पर गोलीबारी की। बीएसएफ ने आत्म रक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। भीड़ घायल बीएसएफ के जवान को अस्पताल में भर्ती करने के लिए नहीं ले जाने दे रही।”
उन्होंने कहा कि भीड़ ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के पास हरियाणा पुलिस के एक उपाधीक्षक पर हमला किया। डीजीपी ने कहा कि अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को एक नजदीकी एग्रो-मॉल में बंदी बना लिया गया है और उन्हें छुड़ाने के लिए और सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
सिंघल ने कहा, “एक नेतृत्व विहीन भीड़ रोहतक शहर में घूम रही है। वे सर्किट हाउस के निकट पहुंचे और डीआईजी के वाहन, दो पुलिस जिप्सी को नष्ट कर दिया और पुलिस के टवेरा वाहन में आग लगा दी।”
भीड़ ने वित्त मंत्री (अभिमन्यु) के घर को आग लगा दी और संपत्ति को नष्ट कर दिया।
डीजीपी ने कहा, “जानकारी के मुताबिक, भीड़ पुलिस लाइन की तरफ बढ़ रही है और हम उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की तीन टुक़ियों को पहले ही तैनात किया गया है और जल्द ही हरियाणा में 20 और टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
डीजीपी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों व रेलमार्गो से अवरोध को हटाने की अपील की है।