Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जहां शौच के लिए बाहर जाते ही बजती है सीटी | dharmpath.com

Sunday , 2 March 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » जहां शौच के लिए बाहर जाते ही बजती है सीटी

जहां शौच के लिए बाहर जाते ही बजती है सीटी

कांकेर (छत्तीसगढ़), 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुसुरपुट्टा गांव को खुले में शौच से मुक्त करने अनोखी पहल की गई है। यहां एक निगरानी समिति बनाई गई है, जो शौच के लिए बाहर जाने वालों पर नजर रखती है। इतना ही नहीं, उन्हें जब भी ऐसा कोई नजर आता है, तो वे सीटी बजाने लगते हैं।

कांकेर (छत्तीसगढ़), 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुसुरपुट्टा गांव को खुले में शौच से मुक्त करने अनोखी पहल की गई है। यहां एक निगरानी समिति बनाई गई है, जो शौच के लिए बाहर जाने वालों पर नजर रखती है। इतना ही नहीं, उन्हें जब भी ऐसा कोई नजर आता है, तो वे सीटी बजाने लगते हैं।

इस पहल का असर भी दिखने लगा है और लोग स्वयं इस अपमानजनक स्थिति से बचने शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरूक होते जा रहे हैं।

नरहरपुर विकासखंड के गांव मुसुरपुट्टा के प्रमुख मुनिराम साहू, भूषण साहू व लाभा राम ने बताया कि गांव के युवा संगठन द्वारा एक समिति बनाई गई है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन्हें सीटी दी गई है, जिसे वे हमेशा अपने पास रखते हैं। समिति के सदस्य जब भी किसी को शौच के लिए बाहर जाते देखते हैं, फौरन सीटी बजाने लगते हैं। इससे वह व्यक्ति दोबारा ऐसा करने से बचता है। इसका असर भी हो रहा है।

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छता के लिए जागरूक होना समय की मांग है। यह बहुत अच्छी पहल है। इसका आसपास के अन्य ग्राम पंचायत भी अनुसरण करेंगी। यदि योजना सफल हो जाती है तो मुसुरपुट्टा को पुरस्कार देने पर विचार किया जा सकता है।

ग्राम मुसुरपुट्टा की आबादी लगभग 2200 की है। गांव में भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी खुले में शौच पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। इससे गांव के जागरूक ग्रामीणों के साथ ही सरपंच भी चिंतित थे। बाद में सभी ने मिलकर इसका रास्ता निकाला और एक निगरानी समिति गठित की। समिति के सदस्यों को सीटी बांटी गई।

उन्हें इस बात की जिम्मेदारी दी गई कि वे बाहर शौच के लिए जाने वालों पर नजर रखें। ऐसा कोई नजर आने पर फौरन सीटी बजाएं। इससे वह व्यक्ति स्वयं धीरे-धीरे सुधर जाएगा।

गांव के सरपंच ने बताया कि इसका असर भी दिखने लगा है। अब लोग बाहर शौच के लिए जाने से बचने लगे हैं। उन्होंने बताया कि गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए पूर्व पंचायत कार्यकाल से ही प्रयासरत थे, लेकिन अब जाकर इसे बल मिला है।

मुसुरपुट्टा ग्राम पंचायत को पूर्व से ही आदर्श ग्राम तथा नरहरपुर विकासखंड का दूसरा शौच मुक्त ग्राम होने का गौरव प्राप्त है। इसे बरकरार रखने अभी भी वही जूनून और जोश ग्रामीणों में नजर आता है। ग्रामीण लाभा रामकोमा, शिवराम, कुमार साहू, छोटू अरकरा, लखन साहू, झाडूराम, उमेश साहू, रामेश्वर शोरी, फूलचंद, पदुम सहित आदि ने कहा कि सभी इस गौरव को बनाए रखने में पूरी तरह प्रयासरत रहते हैं।

उपसरपंच भुवन भारती व पंच पुरुषोत्तम निषाद ने बताया कि गांव में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि खुले में शौच जाने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा, साथ ही शासकीय योजनाओं जैसे मनरेगा, स्मार्ट कार्ड, पेंशन योजनाएं व सरस्वती साइकिल आदि के लाभ से भी वंचित रखा जा सकता है।

वैसे तो मुसुरपुट्टा गांव में 400 से भी ज्यादा मकान हैं। इनमें से लगभग 150 घरों में तो पहले से ही शौचालय थे। वहीं लगभग 250 घरों में शौचालय नहीं थे। पहले तो घर-घर शौचालय का निर्माण करने पर जोर दिया गया और जब शासन ने ओडीएफ ग्राम घोषित कर दिया है तो सभी को यह बताया गया कि सफाई के चलते ऐसा निर्णय लिया जा रहा है। सभी ग्रामवासियों ने इस निर्णय के लिए आम सहमति दे दी।

यह बताना लाजिमी है कि घर-घर शौचालय बनाने के लिए ग्राम पंचायत के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी ईंट व दरवाजों की व्यवस्था की। ग्रामीणों ने मेहनत की, जो अब रंग ले आई।

जहां शौच के लिए बाहर जाते ही बजती है सीटी Reviewed by on . कांकेर (छत्तीसगढ़), 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुसुरपुट्टा गांव को खुले में शौच से मुक्त कर कांकेर (छत्तीसगढ़), 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुसुरपुट्टा गांव को खुले में शौच से मुक्त कर Rating:
scroll to top