नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को संयुक्त सचिव का पद जीतकर जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वापसी की।
संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने जीता है।
अध्यक्ष पद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कन्हैया कुमार ने जीता है। वहीं, उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर एआईएसएफ का दबदबा बरकरार है। ये पद क्रमश: शहला राशिद शोरा और राम नागा ने जीते हैं।
जेएनयू में शुक्रवार को हुए छात्र संघ चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पिछले साल से मामूली गिरावट आई है। पिछले साल 54.58 फीसदी मतदान हुआ था।
जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे।