नई दिल्ली-पर्यटन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यदि रेल मंत्रालय उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है तो आगरा और वाराणसी जैसे रेल मार्गो पर सुरखित यात्रा के लिए विशेष पर्यटन डब्बे लगाए जाएंगे। पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने यहां संवाददाताओं से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, “हम इस परियोजना को लेकर जल्द ही रेल मंत्रालय से मिलेंगे। परियोजना शुरुआती अवस्था में है, लेकिन इसके लागू होने के बाद पर्यटकों के लिए यात्रा अत्यधिक सुरक्षित हो जाएगी।”
उन्होंने कहा, “उन डब्बों में कैमरे लगे होंगे और यात्रियों की पृष्ठ भूमि का विस्तृत ब्योरा लिया जाएगा।”
मंत्री ने कहा कि इस डब्बे का शुल्क अधिक हो सकता है, लेकिन निश्चित रूप से यह अधिक सुरक्षित होगा।