बर्लिन, 6 मई (आईएएनएस)। जर्मन लीग के 33वें दौर के मुकाबले में शनिवार को आईन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट ने हैम्बर्ग को 3-0 से शिकस्त दी जबकि आरबी लीप्जिग ने वीएफ वूल्फ्सबर्ग को 4-1 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस हार के बाद अंकतालिका में 17वें पायदान पर काबिज हैम्बर्ग के लिए रेलिगेशन से बचना बहुत मुश्किल हो गया है।
कॉमर्जबैंक एरिना में खेले गए मैच में फ्रैंकफर्ट के लिए मारिअस वोल्फ, ओमार मासकारेल और एलेक्जेंडर मीयर ने गोल दागे।
लीप्जिग के लिए एडेमाला लुकमैन ने शानदार प्रदर्शन किया। लुकमैन ने वुल्फ्सबर्ग के खिलाफ 24वें एवं 52वें मिनट में गोल दागे। इनके अलावा, टीमो वर्नर ने 33वें और जीन-केविन ऑगस्टिन ने 63वें मिनट में गोल करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
एक अन्य मैच में जर्मन लीग की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोलोन को 3-1 से शिकस्त दी।
मैच के 30वें मिनट में निकोलस सुले ने आत्मघाती गोल करके मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी लेकिन दूसरा हाफ बायर्न म्यूनिख के नाम रहा।
दूसरे हाफ में मेहमान टीम के लिए जेम्स रोड्रिगेज ने 59वें, रॉबर्ट लेवांडोस्की ने 61वें और कोरेन्टीन टोलिसो ने 78वें मिनट में गोल दागे।