लिप्जिग, 12 मई (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख की टीम शनिवार रात यहां आरबी लिप्जिग के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर लगातार सातवीं बार जर्मन लीग का खिताब जीतने से चूक गई।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अब उसे खिताब जीतने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करनी होगी। बायर्न 75 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद बोरुशिया डॉर्टमंड के कुल 73 अंक हैं।
लिप्जिग की टीम 66 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
बार्यन का आखिरी मैच इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाफ होगा। लिप्जिग के खिलाफ 33वें दौर के मैच में बायर्न का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, लेकिन उसे गोल दागने में कामयाबी नहीं मिली।
पूरे मैच में बायर्न के पास अधिक बाल पोजेशन रहा और उसने गोल पर अधिक शॉट भी लिए।
पहले हाफ में गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका विंगर सर्गी ग्नाबरी को मिला, लेकिन वह गेंद को गाले में डाल पाए।
दूसरे हाफ में ल्योन गोत्र्जेका को गेंद को गोल में डालने में कामयाबी मिली। हालांकि, इस बार वीएआर ने मेहमान टीम को बढ़त से महरूम रखा।
अंतिम क्षणों में भी मेजबान टीम ने डिफेंस को मजबूत रखा और एक अंक हासिल किया।