म्यूनिख, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रैंक रिबेरी के गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 28वें दौर में शनिवार को हुए मुकाबले में इंट्रेच्ट फ्रैंकफर्ट को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।
लीग में शनिवार को हुए एक अन्य मुकाबले में बोरुसिया डार्टमंड ने वेर्डर ब्रेमेन को 3-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रिबेरी के गोल की बदौलत बायर्न ने प्रतिद्वंद्वी क्लब को इतने मुश्किल मुकाबले में जीत दिलाई।
लीग के 28वें दौर में शनिवार को हुए मुकाबले में भले ही डार्टमुंड ने जीत हासिल की हो, लेकिन वह लीग सूची में बार्यन से पांच अंक पीछे है।
फ्रैंकफर्ट को हराकर पांच अंकों की बढ़त हासिल कर बार्यन लीग सूची में शीर्ष पर है।
लीग सूची में सबसे नीचे के स्थान पर काबिज हैनोवर को हैम्बर्ग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्लब की यह इस सत्र में 21वीं हार है।