बर्लिन, 27 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मन लीग के 23वें दौर में हेर्था बर्लिन क्लब ने एफसी कोलोन को शुक्रवार को हराकर 2016 की अपनी पहली जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच मैचों में एक मैच हारने और चार मैच ड्रॉ होने के बाद बर्लिन ने शुक्रवार को कोलोन को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।
वेदाद इबिसेविक के गोल की बदौलत बर्लिन ने मुकाबले के पहले ही हाफ में बढ़त हासिल कर ली थी।
कोलोन की बेहतरीन बचाव रणनीति के बाद भी बर्लिन ने अपना आक्रामक खेल बनाए रखा और जीत हासिल की।
इस मैच को देखने के लिए रेन-एनर्जी स्टेडियम में कुल 48,900 दर्शक जुटे थे। इबिसेविक ने मैच के 43वें मिनट में गोल करते हुए बर्लिन को बढ़त दिलाई थी।
इस मैच के बाद बर्लिन अपने खाते में आए तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि कोलोन नौवें स्थान पर बरकरार है।