डॉर्टमंड, 6 फरवरी (आईएएनएस)। वेर्डर ब्रेमन ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में बोरुशिया डॉर्टमंड को 4-2 (3-3) से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मैच निर्धारित समय के बाद 1-1 और अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर रहा, जिसके कारण नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला।
मैच का पहला गोल ब्रेमन ने पांचवें मिनट में ही कर दिया। मेहमान टीम के लिए पहला गोल पांचवें मिनट में मिलोस राशिका ने किया।
पहले हाफ की समाप्ती से पहले इंजुरी टाइम में डॉर्टमंड के स्टार खिलाड़ी मार्को रोइस ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल किया।
अतिरिक्त समय में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। डॉर्टमंड ने दमदार खेल दिखाया और 105वें मिनट में क्रिस्टियन पुलिसिच ने गोल किया। इसके तीन मिनट बाद ही क्वाउडियो पिजारो ने रिबाउंड पर गोल करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
डॉर्टमंड ने काउंटर अटैक किया और 113वें मिनट में अशरफ हकीमी ने गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी। हालांकि, ब्रेमन एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रही।
मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल 119वें मिनट में मार्टिन हेर्निक ने किया।
पेनाल्टी शूटआउट में ब्रेमन के चार खिलाड़ियों ने गेंद को गोल में डाला जबकि मेजबान टीम के दो ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए।