बर्लिन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी की सस्ती विमानन कंपनी जर्मनविंग्स के एक विमान को शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टटगार्ट हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
बर्लिन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी की सस्ती विमानन कंपनी जर्मनविंग्स के एक विमान को शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टटगार्ट हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पायलट ने उड़ान संख्या 4यू814 वाले विमान के उड़ान भरने के एक घंटे बाद सुबह लगभग 11 बजे उसमें कोई अज्ञात गड़बड़ी महसूस की। विमान वेनिस के लिए रवाना हुआ था।
हवाईअड्डे के प्रबंधक जॉर्ज फंडेल ने कहा है कि विमान लगभग 10 मिनट बाद स्टटगार्ट हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
फंडेल ने कहा कि इस बात का पता किया जा रहा है कि क्या यात्रियों को जर्मनविंग्स की अन्य उड़ानों में भेजा जाए या आपात स्थिति में उतरे विमान को तत्परता से दुरुस्त किया जा सकता है।
जर्मनविंग्स लुफ्थांसा की सस्ती विमानन सेवा कंपनी है, जिसका एयरबस ए320 स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडोर्फ जाने के दौरान 24 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और उस दुर्घटना में विमान में सवार 150 यात्री मारे गए थे।