लखनऊ/अयोध्या, 28फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या बाबरी मास्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे से विंग कमांडर अभिनंदन को छुड़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए जरूरत पड़े तो पाक से जंग करके जवान को छुड़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “सरहद पर खड़ा हर जवान हमारी रक्षा के लिए तन मन न्यौछावर करता है। ऐसे में सारा देश भी एक सुर में प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि अपने जवान को छुड़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए।”
बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने कहा, “अबकी बार देश को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि दोबारा कोई देश हमारी ओर आंखें दिखाने की कोशिश ना करे।”
गौरतलब है कि 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई को लेकर खबरें जोरों पर रहीं। पाकिस्तान ने एलओसी इलाके में अपने लड़ाकू विमान से घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी विमान का मलबा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मिला।
इस दौरान भारतीय वायुसेना को एक मिग विमान का नुकसान हो गया। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा एक पायलट लापता है। बाद में उसके पाकिस्तान में बंधक बनाए जाने की सूचना मिली।”