कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ( West Bengal Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज बुधवार को कहा, “जरूरत पड़ी तो पीएम हाउस (PM HOUSE) के पास धरने पर बैठ सकती हूं”: ममता ने दावा किया कि केंद्र सरकार जनता के पैसे पर बैठी है.
ममता बनर्जी आज ‘100 दिन काम’ योजना और अन्य योजनाओं के लिए राशि जारी नहीं करने के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिन के धरने पर बैठीं. उन्होंने साफ किया राज्य सरकार को विभिन्न मदों में केंद्रीय बकाए का भुगतान नहीं करने के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए उनके दो दिवसीय धरने प्रदर्शन का नेतृत्व वे ही कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं.
जब पिछले हफ्ते, ममता बनर्जी ने इस धरने प्रदर्शन के आयोजन के अपने निर्णय की घोषणा की, तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में आंदोलन में भाग लेंगी. संयोग से, तब यह माना गया था कि मुख्यमंत्री नई दिल्ली में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के आधार पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, बाद में उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि कार्यक्रम कोलकाता के रेड रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के आधार पर होगा.