मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री जया बच्चन रविवार को 69 साल की हो गईं। पद्मभूषण पुरस्कार विजेता शबाना आजमी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खुद के फिल्मों में आने का श्रेय जया की डॉक्यूमेंट्री ‘सुमन’ को दिया।
शबाना ने जया की युवावस्था के दिनों की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “सालगिरह मुबारक जया बच्चन! फिल्मों में मैं एफटीटीआई की फिल्म ‘सुमन’ की वजह से आई, जिसमें आपने ताजगी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।”
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीटीआई) के छात्रों ने 15 मिनट लंबी डॉक्यूमेंट्री ‘सुमन’ 1970 के दशक में बनाई थी।
शबाना और जया एफटीटीआई की पूर्व छात्राएं हैं।
जया ने 1963 की बांग्ला फिल्म ‘महानगर’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। बाद में उन्होंेने ‘गुड्डी’, ‘चुपके-चुपके’, ‘बावर्ची’, और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में काम किया।
शबाना ने दिग्गज निर्देशक-पटकथा लेखक श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से फिल्मी पारी की शुरुआत की। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।