बेंगलुरू, 28 सितंबर- आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेजी गईं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने रविवार को अपने उत्तराधिकारी के मुद्दे पर गिनेचुने मंत्रियों के साथ जेल में ही चर्चा की। एआईएडीएमके के एक नेता ने आईएएनएस से कहा, “जयललिता ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और पार्टी नेताओं को चेन्नई में सभी विधायकों की बैठक आयोजित करने और मुख्यमंत्री पद के लिए नए नेता का चुनाव करने का सुझाव दिया।”
शहर के बाहर स्थित केंद्रीय कारागार के मुलाकाती कक्ष में नाश्ते पर बुलाई गई बैठक एक घंटे तक चली।
जयललिता को शनिवार को विशेष न्यायाधीश ने 1991 से 1996 के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने का दोषी पाया। इस अवधि में वे राज्य की मुख्यमंत्री थीं।
उनसे मुलाकात करने वाले नेताओं में तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, आबकारी मंत्री नाथम विश्वनाथन, परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी और पूर्व सचिव शीला बालाकृष्णन शामिल थे।
पार्टी नेता ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि नेताओं ने जयललिता से नए नेता का चुनाव करने पर परामर्श मांगा।
ऐसी ही एक परिस्थिति में एक दशक पहले पन्नीरसेल्वम ने अंतरिम मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था। अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जयललिता अपने विधायकों को उन्हें नेता चुनने की सलाह देंगी।
एआईएडीएमके नेता ने कहा, “पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं, क्योंकि वे मंत्रिमंडल में सबसे वरिष्ठ हैं और पिछले तीन दशकों से जयललिता के सबसे विश्वासपात्र सहयोगी रहे हैं।”